धनबाद। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल ने कोयला नगर स्थित विवेकानंद चौक पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बेलूर मठ के संन्यासी स्वामी सिद्धिप्रदानंद जी महाराज विशेष रूप से शामिल हुए। अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन), संजय कुमार सिंह, ओएसडी (वित्त), राजेश कुमार, कंपनी सेक्रेटरी, बी.के. परुई सहित कोयला भवन मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत सीएमडी, मनोज अग्रवाल ने रामकृष्ण विवेकानंद स्वाध्याय सेवा ट्रस्ट, कोयला नगर में स्कूली बच्चों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में सीएमडी, मनोज अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के एक अद्वितीय नायक थे, जिन्होंने पाश्चात्य सभ्यता की चकाचौंध के बीच भारतीय संस्कृति को वैश्विक पटल पर एक नयी पहचान दी। उन्होंनें कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत है, अतः उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने धर्म, अध्यात्म और सद्गुणों के मार्ग पर चलकर समाज को एक नयी दिशा दी, उसी प्रकार हम सभी को उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में धनबाद एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अवसर पर इन स्कूलों के शिक्षकगण, स्वाध्याय सेवा ट्रस्ट के अधिकारी-पदाधिकारी, सदस्य, बीसीसीएल कर्मी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। इस अवसर पर रामकृष्ण विवेकानंद स्वाध्याय सेवा ट्रस्ट, कोयला नगर से बिकेश सिंह तथा दिलीप कुमार सिंह उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
