अनपरा, सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर परिसर में दीपावली के पावन अवसर पर पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ विधि-विधानपूर्वक भगवान श्री गणेश तथा माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई। इस शुभ अवसर पर यूनिट हेड आर. पी. सिंह अपनी धर्मपत्नी एवं दिशिता महिला मण्डल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह के साथ एकाउंट हेड नविंद्र पाठक सपत्नी उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ विघ्नहर्ता गणेश तथा धन-समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी का आवाहन कर दीपमालाओं से सुसज्जित पंडाल में श्रद्धापूर्वक पूजा संपन्न हुई। श्री सिंह एवं श्रीमती सिंह ने पूजन एवं हवन कर समस्त हिंडालको परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में हिंडालको रेनुसागर परिवार के भारी संख्या भी शामिल हुए और पारंपरिक उत्साह के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया।इस अवसर पर हेड एच आर आशीष पांडेय,संजय श्रीमाली ,विभु पात्रा, ललित खुराना ईआर हेड मृदुल भारद्वाज, मान्यता प्राप्त श्रम संगठन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
