वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का व्यापक एवं गहन खान निरीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

हजारीबाग। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का व्यापक एवं गहन खान निरीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। यह निरीक्षण अजीत कुमार, डीएमएस (माइनिंग) तथा परशुराम सिंह, आईएसओ ऑब्ज़र्वर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम में सुब्रत कुमार दास, परियोजना प्रमुख पी.बी. एवं पी.बी.-एनडब्ल्यू सीएमपी पवन रावत, महाप्रबंधक (इन्फ्रा),  राजेंद्र प्रसाद क्षेत्रीय प्रमुख (सुरक्षा) सहित अमरपाली ओसीपी की निरीक्षण टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण का समापन अत्यंत उत्कृष्ट परिणामों के साथ हुआ, जिसमें पीबी-सीएमपी ने 100% अंक प्राप्त किए। यह उपलब्धि परियोजना की सुदृढ़ सुरक्षा प्रणालियों, वैधानिक प्रावधानों के कड़े अनुपालन तथा सुरक्षा उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। यह सफलता प्रबंधन, कार्यबल एवं सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है, जिन्होंने परियोजना में एक सशक्त सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ किया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि खान सुरक्षा प्रथाओं तथा सतत सुधार पहलों में पीबी-सीएमपी की अग्रणी भूमिका को और सुदृढ़ करती है, तथा इसे उद्योग में एक आदर्श मानक के रूप में स्थापित करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *