सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में शुक्रवार को आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।आयोजित गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए उनके राष्ट्रवादी विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि नेताजी की वीरता और देशभक्ति ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। आज़ाद हिंद फौज के माध्यम से उन्होंने ब्रिटिश शासन को खुली चुनौती दी।

महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट ने नेताजी के जीवन संघर्ष, शिक्षा और ‘चलो दिल्ली’ के उद्घोष को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता हरि प्रसाद यादव ने की तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार मौर्य ने किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, शिवपूजन सिंह, राम गुल्ली यादव, सतपाल यादव, नवीन पाण्डेय, टीटू गुप्ता, शाहनवाज आलम खान, कामता प्रसाद, बीपी सिंह, शांति वर्मा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
