रेणुकूट। विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 132 केवी उपकेंद्र रिहंद जल विद्युत उपकेंद्र, पिपरी के 63 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को 33 केवी साइड पर नए और अधिक क्षमता वाले आइसोलेटर से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य गुरुवार 11 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होकर लगभग 5 घंटे तक चलेगा।
इस दौरान दुद्धी, अमवार, डुमरडीहा, कुंडाडीह, नधिरा, बभनी, रेणुकूट, खाड़पाथर सहित 132 केवी उपकेंद्र पिपरी से जुड़े सभी 33 केवी व 11 केवी फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी। परिणामस्वरूप उपरोक्त क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पानी भरने व अन्य आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
