धनबाद। बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को कार्यालयीन गतिविधियों में बढ़ावा देने, संबंधित अधिनियमों की जानकारी प्रदान करने तथा कर्मचारियों को मानक हिंदी के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक-दिवसीय राजभाषा कार्यशाला – ‘बढ़ रही है मेरी शान, हिंदी ही है मेरी पहचान’ का आयोजन किया गया। जिसमें राजभाषा नोडल अधिकारी श्रीमती शिखा रानी महतो के अतिरिक्त उप प्रबंधक (मानव संसाधन) कृष्णा कुमार, वरीय प्रबंधक (खनन) ए.के. झा सहित क्षेत्रीय कार्यालय के विभिन्न विभागों से अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

आयोजित कार्यक्रम में संकाय सदस्य के रूप में मुख्यालय से अनिरुद्ध नोनिया एवं श्रीमती वंदना (अनुवादक, राजभाषा) सम्मिलित हुए। दोनों विशेषज्ञों ने उपस्थित प्रतिभागियों को राजभाषा अधिनियम, संबंधित नियमावली, प्रयोजनमूलक हिंदी, मानक हिंदी लेखन शैली तथा वर्तनी शुद्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने हिंदी में कार्यालयीन कार्यों की व्यावहारिक चुनौतियों, उनसे निपटने के उपाय तथा प्रभावी अनुवाद एवं आलेखन तकनीकों पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला को संवादात्मक बनाया गया, जिससे प्रतिभागियों ने खुलकर प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यशाला में एक महत्वपूर्ण क्षण तब आया, जब इस माह सेवानिवृत्त हो रहे वरीय निजी सहायक-सह-राजभाषा प्रभारी वशिष्ठ मुनि पांडे के सम्मान में एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके राजभाषा के प्रति समर्पण, अनुकरणीय कार्यशैली एवं नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके योगदान को स्मरणीय बताया तथा इस बात का उल्लेख किया कि उनके नेतृत्व में बस्ताकोला क्षेत्र ने राजभाषा कार्यान्वयन में कई महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की है। सभी ने उनके योगदान के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए उनके भावी जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विजय कुमार, लिपिक, दोबारी कोलियरी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के अपना प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद् ज्ञापित किया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।