सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों व कम्प्यूटर आपरेटर की उपस्थिति में बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आई0जी0आर0एस0, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करते हुए शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शिकायतकर्ता से वार्ता कर संतुष्ट करने के उपरान्त ही आख्या अपलोड कराया जाए, जिससे जन समस्या निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। केवल वे ही शिकायत स्पेशल क्लोज में की जाए, जो पोर्टल पर उपलब्ध स्पेशल क्लोज की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की शिकायत को गंभीरता से काउंसलिंग करते हुए प्रकरण का निस्तारण किया जाये। ग्रामीण स्तर पर प्राप्त पात्रों के चयन सम्बन्धी शिकायतों का ग्राम प्रधान से वार्ता कर पात्र अपात्र की सही जानकारी प्राप्त करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। सम्बन्धित अधिकारी प्रतिदिन आई0जी0आर0एस0 पोर्टल को लॉगिन करते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का फीडबैक भी प्राप्त करते रहें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी कराना सुनिश्चित करेंगें। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण अवधि में ही शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, ए0सी0एम0ओ0, आई0जी0आर0एस0 पटल के रविकांत तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
