विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान को लेकर प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों संग की बैठक

सोनभद्र। राजेश प्रकाश, प्रेक्षक रोल आब्जर्वर एवं आयुक्त विंध्याचल मंडल ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के दावे-आपत्ति अभियान और आगामी विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान बताया गया कि दावे-आपत्ति की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसी क्रम में 30 और 31 जनवरी 2026 को विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। इन तिथियों पर सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे और पात्र नागरिक फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे।प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें और इसकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाएँ।अभियान के दौरान नाम में सुधार, पता परिवर्तन और अन्य त्रुटियों के निराकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रेक्षक ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक बताया।जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह ने आम नागरिकों से अपील की कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वे निर्धारित तिथियों में फार्म-6 भरकर इस विशेष अभियान का लाभ उठाएँ। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पूर्व सांसद, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *