बोकारो। शुक्रवार को एसएमएस-II & सीसीएस कॉम्प्लेक्स में औद्योगिक सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य ) प्रिय रंजन उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (इस्पात) श्री अरबिंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II & सीसीएस) राजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बिपिन कुमार सरतापे के साथ विभाग के वरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा संविदा कर्मी उपस्थित थे.सुरक्षा शपथ के उपरांत नुक्कड़ नाटक में एस के सिंह, बिश्वजीत मोहंती तथा श्री दीपक कुमार के टीम के सदस्यों के द्वारा सुरक्षा जागरूकता, सुरक्षित कार्य प्रथाओं के पालन और सुरक्षित कार्य वातावरण बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला गया. नुक्कड़ नाटक का संचालन विभाग के डीएसओ श्री एस. एस. एक्का महाप्रबंधक (एसएमएस-II & सीसीएस) एस. एल. गुप्ता तथा आर. एल. गोंड के द्वारा किया गया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
