79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह एनटीपीसी काँटी में हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मुजफ्फरपुर। एनटीपीसी काँटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह में मधु एस., परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मधु एस. द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अग्निशमन सुरक्षा बल, नगर सुरक्षा बल एवं डीएवी स्कूल के बच्चों की परेड टुकड़ियों ने सलामी दी और उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया।
अपने संबोधन में मधु एस. ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी 1975 से देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 82,977 मेगावॉट है और वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। उन्होंने एनटीपीसी काँटी की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रचालन, अनुरक्षण, सुरक्षा, पर्यावरण और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
ध्वजारोहण के उपरांत डीएवी स्कूल, बाल भवन एवं अन्य सांस्कृतिक समूहों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। इसी क्रम में प्रशासनिक भवन में देबेश कुमार पाढ़ी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्यकारी निदेशक द्वारा मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही सीआईएसएफ, सुरक्षा बल, बाल भवन एवं अन्य योगदानकर्ताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्रीमती अध्यक्षा, संघमित्रा महिला मंडल, डॉ. महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डीसी (सीआईएसएफ), सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
