अंता संयंत्र ने अपनी अत्याधुनिक तकनीकी और कुशलता से निगम की उर्जा जरूरतों को पूरा किया और देश की उर्जा स्थिति को सुदृढ़ किया – संजीव कुमार सक्सेना,परियोजना प्रमुख
बारा । एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर एनटीपीसी अंता के परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सलामी दी । तत्पश्चात सक्सेना ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के गौरवमयी स्वर्ण जयन्ती स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सक्सेना ने एनटीपीसी के 50 वर्षाे के गौरवमयी इतिहास और इसके देश के विकास में योगदान को रेखाकिंत किया । उन्होंने विशेष रूप से एनटीपीसी अंता संयंत्र की भूमिका की चर्चा की । जो वर्ष 1989 में स्थापित होने के बाद एनटीपीसी का पहला गैस आधारित उर्जा संयंत्र बन गया था । अंता संयंत्र ने अपनी अत्याधुनिक तकनीकी और कुशलता से निगम की उर्जा जरूरतों को पूरा किया और देश की उर्जा स्थिति को सुदृढ़ किया तथा कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किये ।
संजीव कुमार सक्सेना ने नवीकरणीय उर्जा, नई प्रौद्योगिकियों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निगम की पहल को भी सराहा । उन्होंने अंता संयंत्र द्वारा हाल ही में जोड़ी गई 90 मेगावाट सौर उर्जा क्षमता की सफलता की जानकारी दी जो निगम की नवीकरणीय उर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पावर एक्सल अवार्ड से आशिष जैन, उप महाप्रबन्धक (सिविल), टी. भुवन चन्द्र, कार्यपालक (ओ एण्ड एम) तथा इम्पलाई ऑफ दी इयर अवार्ड से विक्की यादव, कनिष्ट अभियन्ता (एम एम ) को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का समापन एक सांकेतिक केक कटिंग एवं शान्ति के प्रतीक सफेद एवं नीले रंग के गुब्बारों की रिहाई के साथ हुआ । इस आयोजन में एनटीपीसी अंता के अधिकारी, कर्मचारी तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान तथा संबंधित अभिकरणों के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित थे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
