केक काट कर मनाया गया एनटीपीसी के 47 वेँ स्थापना दिवस 

 औरैया चुनौतियाँ स्वीकार कर उसे योजनाबद्ध तरीके से कार्यान्वित करना एनटीपीसी की फितरत है। बाधाओं को दरकिनार कर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एनटीपीसी लिमिटेड नए-नए आयाम स्थापित कर रही है।आज एनटीपीसी अपना 47 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी औरैया में विभन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ आवासीय परिसर  में  प्रभात फेरी से किया गया। तत्पश्चात् आवासीय परिसर स्थित ग्रीन पार्क में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक  द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराकर किया गया। इसके उपरांत मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एनटीपीसी ने अपनी स्थापित क्षमता 66,900 मेगावॉट तक कर ली है। वर्ष 2032 तक एनटीपीसी ने 132 गीगावॉट की स्थापित क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई है। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भी एनटीपीसी तेजी से कदम बढ़ा रही है। वर्ष 2032 तक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 60 गीगावॉट स्थापित क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करना एनटीपीसी की योजना है। उन्होंनें बताया कि औरैया परियोजना भी तेजी से प्रगति-पथ पर अग्रसर है। साथ ही हमारी परियोजना को वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के दौरान कई सम्मान एवं उपलब्धियाँ प्राप्त हुईं। उन्होंनें यह भी कहा कि परियोजना ने सुरक्षा के क्षेत्र में 21 वर्षों से दुर्घटनामुक्ट वर्ष का लक्ष्य प्राप्त किया है।इसके उपरांत  अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षों द्वारा जनसमूह की मौजूदगी में केक काटकर एनटीपीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही विगत माह अक्टूबर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य महाप्रबंधक  द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। समारोह के अंत में केंद्रीय कार्यालय से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड का सम्बोधन सभी कर्मचारियों के लिए लाइव टेलीकास्ट किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *