नई दिल्ली। एनटीपीसी लिमिटेड ने जनसंपर्क परिषद् ऑफ इंडिया (PRCI) द्वारा गोवा में आयोजित 19वीं ग्लोबल कम्युनिकेशंस कॉन्फ्रेंस में शानदार उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी को कुल 127 पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें 14 गोल्ड, 28 सिल्वर, 42 ब्रॉन्ज और 43 सांत्वना पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा, एनटीपीसी को चैंपियंस ऑफ चैंपियन ट्रॉफी में प्रथम रनर-अप भी घोषित किया गया।
यह उपलब्धि कंपनी की निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रभावी संवाद क्षमता और हितधारकों से मजबूत जुड़ाव का परिणाम है। एनटीपीसी की पुरस्कार विजेता पहलों में मानव संसाधन प्रथाएं, सामुदायिक विकास और सीएसआर परियोजनाएं, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन कैंपेन, डिजिटल प्लेटफॉर्म, कर्मचारी सहभागिता गतिविधियां और फिल्में शामिल रहीं। विभिन्न स्टेशनों और क्षेत्रों से मिले इन पुरस्कारों ने संगठन की सहयोगात्मक और नवाचारपूर्ण कार्यशैली को उजागर किया है।
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी है, जो देश की कुल बिजली आवश्यकताओं का लगभग एक-चौथाई योगदान देती है। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 83 गीगावॉट है और 30.90 गीगावॉट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 13.3 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है। एनटीपीसी का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करना है, जिससे भारत के नेट जीरो संकल्प को मजबूती मिलेगी। थर्मल, हाइड्रो, सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विविध पोर्टफोलियो के साथ एनटीपीसी देश को विश्वसनीय, किफायती और सतत ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुए नवाचार और हरित भविष्य की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
