गाडरवारा ।एनटीपीसी गाडरवारा, एनटीपीसी विंध्याचल और एनटीपीसी खरगोन ने संयुक्त रूप से 12वें भोपाल विज्ञान मेला 2025 में भाग लिया, जिसका आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 26 से 29 सितंबर तक बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल में किया गया। एनटीपीसी को औद्योगिक श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस मेले में देश की प्रमुख उपलब्धियों, महत्वपूर्ण विकास कार्यों और समाज के प्रति भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के योगदान को प्रदर्शित किया गया। देशभर की अग्रणी संस्थाओं ने अपने नवाचार और पहलें प्रस्तुत कीं।
एनटीपीसी के मंडप में संगठन की समग्र जानकारी के साथ मध्य प्रदेश स्थित तीन प्रमुख परियोजनाओं—गाडरवारा, खरगोन और विंध्याचल पर विशेष फोकस किया गया। इसमें एनटीपीसी की सीएसआर पहलों और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को इंटरैक्टिव पैनल्स, कॉरपोरेट फिल्म्स, वर्किंग मॉडल्स, ब्रोशर, वीआर गेम्स और पावर क्विज़ के माध्यम से दर्शाया गया।
इस मंडप ने सैकड़ों आगंतुकों को आकर्षित किया, जिनमें विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ तथा कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स शामिल थे। उन्होंने एनटीपीसी की सतत तकनीकी पहलों जैसे फ्लाई ऐश उपयोग, ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD), नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन्स में गहरी रुचि दिखाई। एनटीपीसी गाडरवारा ने संगठन की उपलब्धियों, पुरस्कारों और उन्नत तकनीकों के माध्यम से सामुदायिक जीवन को बेहतर बनाने की भूमिका को भी उजागर किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में एनटीपीसी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय), डॉ. शंकर विनायक नाखे (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक, आरआरसीएटी), प्रो. सुधीर बधोरिया (निदेशक, यूआईटी, आरजीपीवी भोपाल) और विज्ञान भारती के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
