एनटीपीसी विंध्याचल ने जीते सीआईआई एनर्जी मैनेजमेंट के दो खिताब

एनटीपीसी विंध्याचल को सीआईआई नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट 2025 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया गया सम्मानित

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने एक बार फिर सतत् प्रथाओं में अपनी अग्रणी भूमिका सिद्ध करते हुए सीआईआई नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट 2025 में दो महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किए हैं। परियोजना को “नेशनल एनर्जी लीडर” और “एक्सीलेंट एनर्जी एफिशिएंट यूनिट” के खिताब से नवाजा गया है।
ये पुरस्कार किरण बंटू, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) एवं अरविंद कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) ने 18 सितम्बर 2025 को हैदराबाद स्थित एचआईसीसी में आयोजित एनर्जी एफिशिएंसी समिट 2025 के दौरान प्राप्त किए।
गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब एनटीपीसी विंध्याचल को सीआईआई एनर्जी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि ऊर्जा दक्षता, नवाचार, संचालन उत्कृष्टता तथा विद्युत क्षेत्र में सतत् विकास के प्रति स्टेशन की प्रतिबद्धता को पुनः प्रमाणित करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *