एनटीपीसी विंध्याचल ने 2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं का किया स्वागत

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने परियोजना के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक संवादात्मक सत्र के माध्यम से वर्ष 2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधन से ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) तथा श्रीमती रूमा दे शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित रहीं। इस अवसर पर श्री सुरेश जाधव, एस डीएम (सिंगरौली) भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई, जिनमें एस.पी. यादव, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी); एस.के. जायसवाल, अपर महाप्रबंधक (योजना एवं प्रणाली), रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक (हरित रसायन), श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्री प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शामिल रहे, जो संस्थान में सुदृढ़ अन्तर्विभागीय समन्वय को दर्शाता है।
इस अवसर पर राजीव कुमार, अपर महाप्रबंधक (ईईएमजी) द्वारा भारतीय विद्युत क्षेत्र, उसमें एनटीपीसी की महत्वपूर्ण भूमिका तथा विंध्याचल परियोजना की सततता, पर्यावरणीय अनुपालन और परिचालन उत्कृष्टता से जुड़ी विशिष्ट पहलों पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। साथ ही, टैरिफ प्रणाली, लागत संरचना आदि विषयों पर भी जानकारी साझा की गई, जिससे प्रशिक्षुओं की क्षेत्रीय समझ और अधिक समृद्ध हुई। इसके पश्चात आईएएस प्रशिक्षुओं का सम्मान किया गया तथा उन्हें संयंत्र भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं ने व्यूपॉइंट एवं स्टेज-III कंट्रोल रूम का अवलोकन किया, जिससे उन्हें देश के सबसे बड़े विद्युत संयंत्र की विशालता और अत्याधुनिक तकनीकी क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *