विंध्याचल एनटीपीसी विंध्याचल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 27 सितम्बर 2025 को गोवा में आयोजित 15वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए। पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) द्वारा प्रदत्त ये पुरस्कार जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने हेतु दिए जाते हैं।
एनटीपीसी विंध्याचल का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ सहायक अधिकारी (मानव संसाधन) श्री नीरज कुमार
झा ने परियोजना की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया।
इस अवसर पर परियोजना को विंध्य अस्पताल के जनजागरूकता अभियानों पर आधारित प्रभावशाली प्रचार-
प्रसार के लिए हेल्थकेयर कम्युनिकेशन फिल्म्स श्रेणी में गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ, जो समुदाय की स्वास्थ्य
जागरूकता के प्रति विंध्याचल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसके अलावा, एनटीपीसी विंध्याचल ने तीन अन्य महत्वपूर्ण श्रेणियों — यूनिक एचआर इनिशिएटिव्स,
गवर्नमेंट कम्युनिकेशन फिल्म्स तथा म्यूजिक वीडियो में ब्रॉन्ज अवार्ड भी हासिल किए। ये उपलब्धियाँ
परियोजना के अभिनव दृष्टिकोण, कर्मचारी-केंद्रित प्रयासों और प्रभावी संवाद कला को प्रदर्शित करती हैं।
ये सम्मान इस तथ्य का प्रमाण हैं कि एनटीपीसी विंध्याचल निरंतर सार्थक संवाद स्थापित करने और
हितधारकों से अपने मजबूत जुड़ाव को सुदृढ़ करने में अग्रणी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
