सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 17.08.2025 को परियोजना के उमंग भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम “ आजादी ” था।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए जे राजकुमार, महाप्रबंधक(परियोजना) अतिन कुंडु, महाप्रबंधक(प्रचालन) सत्येंद्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक( मेंटीनेंस एवं एडीएम) मनिकयन सुरेश, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर थीम “ आजादी ” पर आधारित विभिन्न वर्गों हेतु फैंसी ड्रेस और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों हेतु आयोजित की गई, जिसमें लगभग 110 प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की, जिसे देखकर सभी देशभक्ति कार्यक्रम में ओत-प्रोत हो गए।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (कक्षा 2 तक) में आश्वी आहना प्रथम, युवांश जायसवाल द्वितीय और हिमानी शेखावत तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 3 से 6 तक की श्रेणी में अक्षिता आहना ने प्रथम, मानवी सोनी ने द्वितीय और सान्विका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस महिला वर्ग में सुरभि प्रिया प्रथम, सरोज प्रसाद द्वितीय तथा अनुपमा कुमारी तृतीय रहीं। वहीं, सोलो डांस (कक्षा 5 से 9 तक) में मानवी सोनी प्रथम और कार्तिक बंटू द्वितीय स्थान पर रहे।
ग्रुप डांस (कक्षा 4 तक) में प्रिशा गुप्ता व पार्थिव पांडे समूह ने प्रथम, बेदांगशी दास व लावण्या गौड़ांग ने द्वितीय और निकित खंडेलवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार, ग्रुप डांस (कक्षा 5 से 9 तक) में गरिमा मालपानी समूह ने प्रथम, अश्विता तिवारी समूह ने द्वितीय और देवांशी खंडेलवाल समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा छोटे-छोटे नन्हे बच्चों की प्रस्तुति को सराहा गया। सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर पूरा उमंग भवन सभागार देशभक्ति कार्यक्रमों से गुंजायमान हो उठा । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, कर्मचारी व उनके परिवारजनों के साथ-साथ यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में प्रतिभागी गण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
