सोनभद्र, सिंगरौली। “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव के अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 21 सितम्बर 2025 को इंदिरा चौक, विन्ध्यनगर में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना था।
नुक्कड़ नाटक में अस्वच्छ वातावरण से फैलने वाली बीमारियों, खुले में कचरा फेंकने से होने वाले दुष्प्रभावों तथा स्वच्छता बनाए रखने के लाभों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके जीवंत प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए बेहतर आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जिसमें स्थानीय निवासियों ने अपने घर, विद्यालय और समुदाय को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर) तथा निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सीएसआर) उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और नाटक से मिली सीखों को अपने दैनिक जीवन में लागू करने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
