पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सार्थक कदम
सोनभद्र, सिंगरौली। भारत सरकार के प्रेरणादायक अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत एनटीपीसी विन्ध्याचल ने आज एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा के नेतृत्व में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।

यह अभियान न केवल धरती माता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम बना, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती, जलवायु लचीलापन और हरियाली बढ़ाने जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों के प्रति संयंत्र की जागरूकता और सहभागिता को भी दर्शाता है।
एनटीपीसी विन्ध्याचल, अपने सतत पर्यावरणीय प्रयासों के माध्यम से, एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। स्टेशन द्वारा ऐसे आयोजन कर्मचारियों और समुदाय में पर्यावरणीय चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अभियान हमें न केवल हरियाली बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि प्रकृति के साथ हमारे भावनात्मक संबंध को भी प्रगाढ़ करते हैं। एनटीपीसी विन्ध्याचल भविष्य में भी इसी भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रसर रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।