सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने 10 मार्च 2025 को प्रशासनिक भवन परिसर में एक शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय कुमार गौरव, उप महाप्रबंधक, केरंदारी सीएमपी, को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे 8 मार्च 2025 को दिवंगत हो गए थे। सभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार के नेतृत्व में कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. बीसी चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा), संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), अतिन कुंडु, महाप्रबंधक(परियोजना), सुजय कर्मकार, महाप्रबंधक(ग्रीन केमिकल्स और बीई) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, यूनियनों एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
एनटीपीसी विंध्याचल, स्वर्गीय कुमार गौरव के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है एवं इस कठिन समय में उनके परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।