एनटीपीसी विंध्याचल ने “अह्वान” पहल के तहत कैंसर जांच शिविर का किया आयोजन

सोनभद्र, सिंगरौली।  “अह्वान” पहल के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 8 नवम्बर 2025 को विंध्य हॉस्पिटल में गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) एवं मुख कैंसर की नि:शुल्क जांच एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों, आश्रितों तथा अनुबंधित कर्मियों में कैंसर की समय रहते पहचान एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ने कहा कि समय पर जांच एवं जागरूकता कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। वहीं, राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) ने अपने उद्बोधन मे एनटीपीसी की कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।

शिविर में डॉ. प्रतिमा महेन्द्रा, वरिष्ठ परामर्शदाता (विंध्य चिकित्सा), डॉ. मयूराक्षी भराली, प्रबंधक (चिकित्सा) तथा डॉ. मंजू रावत, दंत चिकित्सक द्वारा जांच एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। साथ ही डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ परामर्शदाता एवं सुर्जन सिंह राजपूत, प्रशासनिक अधिकारी ने चिकित्सा टीम के साथ समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाया। डॉ. तन्मय पटेल, विशेषज्ञ (चिकित्सा) एवं उनकी टीम ने सभी नमूनों की विस्तृत जांच सुनिश्चित की।
इस कैंसर जांच शिविर में कुल 55 लाभार्थियों (36 महिलाएं एवं 19 पुरुष) ने नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया। इस पहल ने परियोजना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा संस्कृति को प्रोत्साहित करने की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाया। कार्यक्रम में सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्यों श्रीमती उमा सुरेश, श्रीमती निशा सिन्हा, श्रीमती शिल्पा कोहली, श्रीमती गार्गी प्रसाद एवं अन्य सदस्यों द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष सराहना की गई। वहीं, विकास कुमार, उप महाप्रबंधक (टीएडी) को अनुबंधित कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *