एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए “संगम 50” का भावपूर्ण पुनर्मिलन समारोह का आयोजन

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा उमंग भवन के उत्सव हॉल में अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए “संगम 50” का भावपूर्ण पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन संगठन की पाँच दशक लंबी यात्रा में योगदान देने वाले पूर्व कर्मियों को एक मंच पर लाने का सशक्त प्रयास रहा। समारोह के मुख्य अतिथि संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) रहे। इस अवसर पर  ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम); डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) तथा सुश्री रुमा दे शर्मा, प्रमुख मानव संसाधन (विंध्याचल) सहित यूनियनों एवं संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

NTPC

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात एनटीपीसी की 50 वर्षीय गौरवशाली यात्रा पर आधारित कविताएँ, सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव साझा करने के सत्र तथा एनटीपीसी की विकास यात्रा व उपलब्धियों पर प्रस्तुति ने समारोह को भावनात्मक एवं प्रेरणादायक बना दिया। इस अवसर पर पीआरएमएस, स्वास्थ्य जागरूकता और वित्तीय नियोजन पर सत्रों ने यह दर्शाया कि एनटीपीसी अपने कर्मचारियों के प्रति सेवानिवृत्ति के बाद भी निरंतर संवेदनशील और सहयोगी बना रहता है। समारोह के अंत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान कर उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया। “संगम 50” ने स्थायी रिश्तों, संगठनात्मक गौरव तथा एनटीपीसी विंध्याचल की सम्मान, कृतज्ञता और समावेशिता की संस्कृति को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *