सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल को मानव संसाधन क्षेत्र में नवाचारपूर्ण योगदान और जनकेंद्रित रणनीतियों को आगे बढ़ाने के लिए फिक्की नेशनल एचआर इनोवेशन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुंबई स्थित होटल ललित में आयोजित 6वें फिक्की इनोवेशन समिट 2025 के दौरान प्रदान किया गया। एनटीपीसी की ओर से यह पुरस्कार सुश्री मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं अमित कुमार, उपमहाप्रबंधक (एचआर-सीओई) ने प्राप्त किया।
यह उपलब्धि संगठन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत कार्यस्थल को तकनीकी अपनाने और प्रगतिशील मानव संसाधन नीतियों के माध्यम से रूपांतरित किया जा रहा है। एनटीपीसी विंध्याचल लगातार एक ऐसे भविष्य उन्मुख कार्यसंस्कृति के निर्माण की दिशा में कार्यरत है, जहाँ नवाचार और समावेशी विकास का समन्वय हो, जिससे उत्पादकता में वृद्धि और नेतृत्व की संवेदनशीलता सुनिश्चित हो सके।
इस उपलब्धि से विंध्याचल ने एक बार फिर साबित किया है कि वह तकनीक और प्रगतिशील नीतियों के जरिए कर्मचारियों के विकास और कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
