सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल को मुंबई में आयोजित ग्लोबल सीएसआर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप अवार्ड्स 2025 के 14वें संस्करण में “सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रैक्टिसेस” अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड निखिल जायसवाल, एक्जीक्यूटिव (सीएसआर) ने एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से प्राप्त किया।
यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल की उन पहलों को मान्यता देता है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्रों में दीर्घकालिक बदलाव ला रही हैं। इस सम्मान से यह साबित होता है कि एनटीपीसी विंध्याचल जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिकता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहा है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
