सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल अपनी नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत पिछले कई वर्षों से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित कर रहा है। इसी प्रयास के तहत 10 जुलाई 2025 को विंध्याचल सीएसआर द्वारा गाहिलगढ़ पश्चिम स्थित शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) नीति के तहत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 जुलाई 2025 को विंध्याचल सीएसआर द्वारा गाहिलगढ़ पश्चिम स्थित शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति उत्साहित करना था। एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन ने परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती देवमति बाबू नंदन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की सामाजिक जिम्मेदारी से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर कार्यपालक(सीएसआर) निखिल जायसवाल के साथ उनकी टीम, स्थानीय वार्ड सदस्य और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे । यह पहल क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।