एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा ग्राम पंचायत-करामी मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम पंचायत – करामी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 23.01.2025 को सीएसआर अनुभाग द्वारा एनटीपीसी- विंध्याचल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से स्थानीय ग्रामीण जनों हेतु किया गया ।

उक्त चिकित्सा शिविर में ग्रामिणवासियों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में कुल 265 मरीजों, जिसमें 142 महिला एवं 123 पुरुषों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयो का वितरण किया गया ।

इस शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से वरिष्ठ विशेषज्ञ (महिला रोग) डॉ. प्रतिमा महेंद्र, डॉ. हेमा उराव, डॉ. तन्मय पटेल, , डॉ. ज्योति सिंह, अन्य चिकित्सकगण एवं उनकी मेडिकल टीम के साथ-साथ कार्यपालक(सीएसआर) निखिल जायसवाल, सरपंच(करामी) श्री जुड़ावन एवं भारी संख्या मे ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। उक्त चिकित्सा शिविर का ग्रामीण जनों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी एवं इस नेक कार्य की काफी सराहना की गयी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *