सोनभद्र, सिंगरौली। समुदाय उत्थान और बालिका सशक्तिकरण की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाते हुए एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर की 21 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया । यह पहल छात्राओं की दैनिक आवागमन सुविधा को आसान बनाने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें। साइकिल वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व स्टेशन प्रमुख संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) ने किया। इस अवसर पर सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती चित्रलेखा साहा तथा लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं और बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल की समग्र सीएसआर नीति का प्रतीक है, जो शिक्षा, समावेशन और सतत विकास के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
