एनटीपीसी विंध्याचल ने आईएएस प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया शीतकालीन अध्ययन दौरा

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने 2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं के लिए सफल दो दिवसीय शीतकालीन अध्ययन दौरे का आयोजन किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को पावर सेक्टर, संचालन में उत्कृष्टता और पर्यावरण के प्रति स्थिरता-आधारित पहलों पर गहरे अनुभव प्राप्त हुए। दौरे में स्टेज-III और कंट्रोल रूम की यात्रा शामिल थी, जहां प्रशिक्षुओं ने पावर जनरेशन प्रक्रियाओं को करीब से समझा।
 राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) द्वारा  स्टेशन के प्रदर्शन, प्रमुख उपलब्धियों और पर्यावरणीय पहलुओं पर एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें खासतौर पर कार्बन-टू-मिथेनॉल प्रोजेक्ट को बताया गया। यह प्रोजेक्ट स्थायी ऊर्जा समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस कार्यक्रम में 18 सदस्यीय आईएएस प्रशिक्षु समूह ने वरिष्ठ नेतृत्व टीम के साथ संवाद भी किया, जिसमें  ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) और  संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) प्रमुख रूप से शामिल थे। साथ ही, श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (एचआर) ने स्टेशन की मानव संसाधन विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और सामुदायिक योगदान की पहल पर प्रकाश डाला, जिसमें “बालिका सशक्तिकरण अभियान (जेम2024)” का विशेष उल्लेख किया गया। इसके अलावा स्टेशन के संचालन, मानव संसाधन और सीएसआर कार्यों पर एक कॉर्पोरेट फिल्म भी दिखाई गई, जिसने स्टेशन की विविध पहलों का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया। आईएएस प्रशिक्षुओं ने अध्ययन दौरे के समुचित आयोजन और गहन अनुभव के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। आभार स्वरूप, उन्होंने श्री ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) को एक स्मृति चिह्न भेंट किया, जो उनके नेतृत्व में ज्ञान और सहयोग के साझा प्रयासों को मान्यता देता है।
इस कार्यक्रम को  आशिष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा),  पुनीत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एमटीपी), अजय कुमार मीना, वरिष्ठ प्रबंधक (कानून) और  पंकज कुमार, उप-प्रबंधक (एचआर) द्वारा प्रभावी ढंग से समन्वित किया गया, जिससे प्रशिक्षुओं को एक सटीक और ज्ञानवर्धक अनुभव मिला। यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल के ज्ञानवर्धन, नेतृत्व विकास और ऊर्जा क्षेत्र में स्थायी प्रगति की ओर किए गए प्रयासों को और भी मजबूती प्रदान करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *