एनटीपीसी विंध्याचल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया, जिसमें प्लांट और टाउनशिप के 15 से अधिक स्थानों पर अपनी समर्पित कार्यबल के अनमोल योगदान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों की भागीदारी देखी गई, जहाँ विभाग प्रमुख और इंजीनियर-इन-चार्ज (ईआईसी) ने श्रमिकों को उनकी अथक मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया।
समारोह का एक महत्वपूर्ण आकर्षण प्रशासनिक भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम था, जिसमें प्रशासनिक विभागों जैसे कि एचआर, पीएंडएस और नगर अनुरक्षण के संविदा कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर  ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उनके साथ  राकेश अरोड़ा, मानव संसाधनप्रमुख (विंध्याचल),  आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) और मानव विभाग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए  आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) ने श्रमिक दिवस के ऐतिहासिक पहलू पर प्रकाश डाला और बताया कि यह दिवस 1886 में शिकागो के श्रमिक आंदोलन से जुड़ा हुआ है, जिसने श्रमिकों के लिए उचित श्रम प्रथाओं की नींव रखी थी। वहीं, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार ने कार्यबल के योगदान को सराहा और एनटीपीसी की प्रगति में श्रमिकों की भूमिका को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। साथ ही ऊर्जा क्षेत्र और राष्ट्र की प्रगति में श्रमिकों का सहयोग सराहा।
उनकी समर्पण और सेवा के लिए आभार स्वरूप संविदा कर्मियों को पोषण और स्वच्छता किट वितरित की गई, जिसके बाद उनका सम्मान करते हुए विशेष रूप से उनके लिए संपूर्ण भोजन का आयोजन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *