एनटीपीसी विंध्याचल ने “आभार 2024-25” के तहत ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव मनाया

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल ने अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि “आभार 2024-25” के तहत शानदार तरीके से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विंध्याचल द्वारा यूनिट 3 के 644 दिनों तक बिना किसी रुकावट के उत्पादन की ऐतिहासिक उपलब्धि और चार बड़े ओवरऑल को सफलतापूर्वक पूरा करने की खुशी मनाई गई। यह मील का पत्थर एनटीपीसी के इतिहास में दूसरा सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है, जो विंध्याचल की संचालन उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा),  संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ,  सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (ग्रीन केमिकल्स और बीई),  अतिन कुंडू, महाप्रबंधक (परियोजना), और  ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) के साथ-साथ कई कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस विशेष अवसर पर  राजेश भारद्वाज, पूर्व-एचओपी (अंता) और पूर्व महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विंध्याचल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विंध्याचल की टीम के नेतृत्व की सराहना की और कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए उनके योगदान को अहम बताया।
कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण वीडियो संदेश भी साझा किए गए, जिसमें श्री समीर शर्मा, परियोजना प्रमुख (सिम्हाद्री) व पूर्व मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण विंध्याचल),  आशुतोष सतपथी, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), लारा और पूर्व महाप्रबंधक (मेंटेनेंस और एडीएम विंध्याचल), पार्थ नाग, महाप्रबंधक (सेंनपीईईपी) एवं पूर्व महाप्रबंधक (ऑपरेशन विंध्याचल) ने टीम विंध्याचल की इस शानदार सफलता की सराहना की।
इस दौरान एक विशेष प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें यूनिट 3 की यात्रा, उसमें आने वाली चुनौतियां, लागू की गई सर्वोत्तम प्रथाएं और ओवरऑल प्रक्रिया से मिलने वाली महत्वपूर्ण सीखों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जिसमें कर्मचारियों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, और  सौरभ बनौधा, उप महाप्रबंधक(आईटी) ने बांसुरी वादन से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
“आभार 2024-25” कार्यक्रम ने न केवल विंध्याचल की इस ऐतिहासिक सफलता को सराहा, बल्कि यह स्टेशन की निरंतर सुधार और संचालन में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन  पुनीत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एमटीपी) और श्रीमती काजल गजानन अम्बेकर, सहायक रसायन ने किया। अंत में, अरुण कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की, जो उनकी मेहनत और इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर की प्राप्ति में उनके योगदान को मान्यता देता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *