सोनभद्र, सिंगरौली। समुदाय विकास के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता के तहत एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा ग्राम- बुधेला स्थित वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को 200 स्कूल बैग, स्टेशनरी किट तथा फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन रैकेट-शटल और शतरंज बोर्ड सहित विभिन्न खेल सामग्री वितरित की गई। यह विद्यालय अपने अनूठे शैक्षणिक मॉडल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है, जिसमें बच्चों को ‘एम्बिडेक्स्ट्रस लर्निंग’—अर्थात दोनों हाथों से समान रूप से लिखने-सिखने—का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे उनकी एकाग्रता, दक्षता एवं संज्ञानात्मक विकास में वृद्धि होती है।

कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती बिपाशा देब, अध्यक्षा (उत्तरा महिला क्लब) ने किया तथा श्रीमती चित्रलेखा साहा, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय के प्राचार्य बी.पी. शर्मा ने शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया और एनटीपीसी द्वारा समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने में निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम में एनटीपीसी परियोजनाओं की विभिन्न महिला क्लबों की गणमान्य सदस्य भी उत्साहपूर्वक शामिल हुईं, जिनमें श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय, अध्यक्ष (अपराजिता महिला क्लब), श्रीमती प्रज्ञा नाइक, अध्यक्षा (वनिता समाज), श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, अध्यक्ष (वर्तिका महिला मंडल), श्रीमती दुर्गा कुमारी, अध्यक्ष (जागृति समाज), श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्षा (प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब), श्रीमती ममता कैबोर्त्ता, अध्यक्ष (सखी लेडीज क्लब) तथा श्रीमती रंगना, उपाध्यक्षा (अपराजिता महिला क्लब) प्रमुख रहीं।
इसके अतिरिक्त सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती कविता राजकुमार (उपाध्यक्षा), श्रीमती उमा सुरेश (इंचार्ज, बाल भवन), श्रीमती निशी सिन्हा (इंचार्ज, वेलफेयर विंग) तथा श्रीमती शिल्पा कोहली, महासचिव (सुहासिनी संघ) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का सफल समन्वयन श्रीमती कमना शर्मा, उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन), माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आर एंड आर) तथा श्रीमती अनम खान, अधिकारी (मानव संसाधन) द्वारा किया गया। इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी विंध्याचल ने शिक्षा को सशक्त बनाने, नवाचारपूर्ण सीखने के वातावरण को प्रोत्साहित करने तथा बच्चों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने वाले संसाधन उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः मजबूत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
