रायगढ़।एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने अपनी पहली प्रोफेशनल सर्किल (पीसी) प्रतियोगिता का आयोजन किया, जो कर्मचारियों में ज्ञान साझा करने, समस्या-समाधान और सामूहिक अधिगम की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी तलईपल्ली सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
प्रतियोगिता की शुरुआत एनटीपीसी गीत और सतर्कता प्रतिज्ञा के साथ हुई। निर्णायक मंडल में सिंह के साथ आनंद अग्रवाल, महाप्रबंधक (इंफ्रा), एनटीपीसी तलईपल्ली तथा मानव बंधु, उपमहाप्रबंधक (एमटीपी ओ एंड एम), एनटीपीसी लारा एसटीपीएस शामिल रहे। टीमों का मूल्यांकन नवाचार, तकनीकी ज्ञान और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एफक्यूए विभाग द्वारा किया गया, जिसमें खनन,मानव संसाधन,इंफ्रा और कोल डिस्पैच विभागों की पाँच टीमों ने भाग लिया और कार्यस्थल की चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए।
कोल डिस्पैच विभाग की टीम ‘एनर्जी एलीवेटर’ ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसने उत्कृष्ट टीम वर्क और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। विजेता टीम को बधाई देते हुए अखिलेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ पेशेवर विकास,नवाचार और संगठनात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम का समापन सहयोग,सीखने और सतत सुधार के संदेश के साथ हुआ, जिसने यह सुनिश्चित किया कि एनटीपीसी तलईपल्ली ज्ञान-आधारित प्रगति और कर्मचारियों को सशक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
