ग्राम प्रधानों के साथ परियोजना प्रमुख का संवाद

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने सामुदायिक सहभागिता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से निकटवर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधानों के साथ एक संवादात्मक बैठक आयोजित की। इस बैठक में कोटा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी, चिलकाटांड ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान हीरालाल तथा परसवार राजा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अविनाश भारती की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर श्री नायक ने सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं, एनटीपीसी सिंगरौली को निरंतर मिल रहे उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्रीय विकास एवं जनहित से जुड़े विविध विषयों पर सार्थक एवं गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने विशेष रूप से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, एनटीपीसी टाउनशिप एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, तेज एवं रेस ड्राइविंग की रोकथाम तथा यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक जनजागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री नायक ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली चिलकाटांड, कोटा एवं परसवार राजा ग्रामों में जनसुविधाओं के विस्तार और आधारभूत विकास कार्यों को वृहद स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि ग्राम पंचायतों एवं एनटीपीसी के बीच बेहतर सहयोग और समन्वय से ही सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सतत क्षेत्रीय विकास संभव है। बैठक के दौरान सभी ग्राम प्रधानों ने एनटीपीसी से संबंधित जनसमस्याओं, आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं को रखते हुए सकारात्मक सुझाव दिए तथा भविष्य में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। इस संवाद बैठक में जोसेफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (परियोजना) सहित मानव संसाधन विभाग, बीएचईएल एवं नगर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिससे बैठक और अधिक व्यापक एवं परिणामोन्मुखी बन सकी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
