एनटीपीसी सिंगरौली के जेम 2025 की बालिकाओं को मिला आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा आयोजित बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय कर्मचारी विकास केंद्र में सीआईएसएफ़ शक्तिनगर की महिला बल द्वारा जेम – 2025 की बालिकाओं हेतु आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी आत्म-रक्षा क्षमता को बढ़ाना एवं उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।

इस शिविर में सीआईएसएफ़ की महिला बल द्वारा आत्म-रक्षा के विभिन्न उपायों को नाट्य प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिससे बालिकाओं को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में सुरक्षा उपायों को समझने और अपनाने में आसानी हो।

इस प्रशिक्षण शिविर में सीआईएसएफ की श्रीमती रेम्या कृष्णा टीपी (लेडी सब इंस्पेक्टर), श्रीमती पिंकी यादव (लेडी हेड कांस्टेबल), सुश्री प्रीति तिग्गा (लेडी हेड कांस्टेबल), श्रीमती बिन्दु कुमारी, (लेडी कांस्टेबल), व श्रीमती सुनीता होरो (लेडी कांस्टेबल) ने बालिकाओं को आत्म-सुरक्षा के आधुनिक तकनीक, सतर्कता बनाए रखने के उपाय, योग, व्यायाम तथा विभिन्न केस स्टडीज़ के माध्यम से बचाव के व्यावहारिक तरीके सिखाए।

कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया। यह पहल नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई। इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा, “एनटीपीसी सिंगरौली सदैव महिलाओं के नैतिक, मानसिक व शारीरिक सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हम बालिकाओं को न केवल आत्म-रक्षा के गुर सिखा रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और साहस से भरपूर भविष्य के लिए तैयार भी कर रहे हैं।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *