सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा संचालित “बालिका सशक्तिकरण मिशन” के अंतर्गत दिनांक 17 मई 2025 को एनटीपीसी सिंगरौली के वनिता समाज द्वारा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की “जेम कार्यक्रम” में चयनित कुल 50 छात्राओं को अध्ययन सामग्री युक्त किट (बैग, कॉपी-किताबें, पेन-पेन्सिल आदि) भेंट की गईं।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा (वनिता समाज) रहीं। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “शिक्षा ही नारी सशक्तिकरण की सबसे मजबूत नींव है। हम चाहते हैं कि हर बालिका आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और अपने सपनों को पूरा करे।“ उन्होंने छात्राओं को न केवल पढ़ाई में आगे बढ़ने बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने छात्राओं के मनोबल को सशक्त किया एवं शिक्षा की दिशा में उनके उत्साह को और प्रबल बनाया।
इस अवसर पर वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएँ, नरेंद्र भूषण, प्रधानाचार्य (विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय), विद्यालय के अन्य प्राचार्यगण भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन कुमार आदर्श, कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व), द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
