एनटीपीसी सिंगरौली में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 2025 सत्र के विश्व जल दिवस, पृथ्वी दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के तहत कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं आम जनमानस  में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। इस संबंध में स्थानीय कर्मचारी विकास केंद्र के सरस्वती सभागार में उल्लेखित सभी अवसरों पर हुए तमाम प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

इन प्रतियोगिताओं में मुख्यतः निबंध, सुझाव, फोटोग्राफी, नारा एवं क्विज़ आयोजित किए गए, जिनमं् सभी प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया जिसमें पहला कर्मचारी वर्ग, दूसरा संविदा कर्मी वर्ग तथा तीसरा कर्मचारियों की हाउस वाइफ़ का वर्ग रखा गया।  

बता दें की यह पर्यावरण हितैषी तमाम कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के ईएमजी डिपार्टमेन्ट द्वारा आयोजित किया गया। जिसका मूल उद्देश्य सभी कर्मचारी तथा आम जनमानस को पूरे उत्साह के साथ पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं संरक्षण हेतु जागरूक कराना था।  

एनटीपीसी सिंगरौली में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होने सभी से आग्रह किया की प्रत्येक जन अपने घर, मकान, दुकान आदि के आस-पास पौधरोपण कर हरित पृथ्वी बनाने का संकल्प लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता बढ़ाएँ।

ज्ञात हो कि, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कदम जैसे SO2 उत्सर्जन के नये मानकों के पालन हेतु एफ़जीडी (FGD) सिस्टम की स्थापना वास्तविक रूप अर्जित करने हेतु अग्रसर, एसपीएम उत्सर्जन कम करने हेतु सभी सात ईकाइयों का ईएसपी का नवीनीकरण, जल संरक्षण के लिए ऐश वाटर रिसायक्लींग सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण हेतु लिक्वीड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट से पुनः चक्रीकरण एवं डस्ट इक्स्ट्रेशन एण्ड सेपरेशन सिस्टम का निर्माण, 21 लाख से अधिक वृक्षारोपण, आस पास के वातावरण को ध्यान में रखते हुए शक्तिनगर टाउनशिप के साथ-साथ अनपरा क्षेत्र में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान, राख उपयोग वृद्धि हेतु एनएच के निर्माण एवं ऐश ब्रिक के निर्माण हेतु राख का प्रेषण, पर्यावरण अनुकूल हेतु 50 लाख राख ईंट का निर्माण, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का नवीनीकरण, आवासीय परिसर एवं आस पास के क्षेत्र से अपशिष्ट कुल 18 किलो प्लास्टिक को एकत्रित और पृथक कर अल्ट्राटेक और डाला सीमेंट फैक्ट्री में सीमेंट निर्माण के लिए भेजे जाने जैसे अनेकों सार्थक कदम उठाए गए हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन दीपिका सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी) एवं आयुषी शर्मा, सहायक अधिकारी (ईएमजी) द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के  जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स),  सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), ,  नीरज यादव, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी),  सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मा०सं० एवं राजभाषा) अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *