विशाखापत्तनम । एनटीपीसी सिम्हाद्री ने अपनी सीएसआर सामुदायिक विकास पहलों के तहत 11 दिसंबर 2025 को कलापका ग्राम पंचायत में एक मेगा व्यापक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शंकर फाउंडेशन आई हॉस्पिटल, विशाखापत्तनम के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण आंखों की देखभाल उपलब्ध कराना था।
शिविर का उद्घाटन श्रीमती एस. पद्मप्रिया, जीएम (टेक्निकल सर्विसेज) द्वारा एनटीपीसी अधिकारियों, कलापका सरपंच बोंडा कनकराओ एवं पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। मूल रूप से कलापका और आसपास 5 किलोमीटर के दायरे के ग्रामीणों के लिए आयोजित इस शिविर में परवाड़ा, वेन्नेलापलेम, पिट्टावनिपलेम, देवाडा, वाडा चीपुरुपल्ली, गोल्लापेटा, मूला स्वयंभुवरम और मारिसिवनपेटा जैसे इलाकों से भी भारी उत्साह देखने को मिला। कुल 525 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में 395 लोगों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए, 239 लोगों को आवश्यक दवाएं दी गईं, जबकि 39 मरीजों का चयन मोतियाबिंद और अन्य विशेष नेत्र सर्जरी के लिए किया गया। इन सर्जरी को शंकर फाउंडेशन द्वारा दो मुफ्त पोस्ट-ऑपरेटिव डोरस्टेप चेक-अप के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण पहल ने एनटीपीसी सिम्हाद्री की सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध किया, जिससे क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहतर दृष्टि और बेहतर जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित हुई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
