विशाखापत्तनम। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एनटीपीसी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों के तहत जिले भर में चिकित्सा अवसंरचना सुविधाओं के सुधार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु 25 अक्टूबर 2025 को अनकापल्ली जिला प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के तहत, एनटीपीसी छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) – वेमुलापुडी, गुनुपुडी, चीडिगुम्माला, नाथवरम, गोलुगोंडा और के.डी. पेटा – और तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) – बोंथुवीधी, पेदाबोड्डेपल्ली और बालिगट्टम में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ₹121.50 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस सहायता में आवश्यक चिकित्सा और कार्यालय उपकरण जैसे इनवर्टर, बैटरी, एयर कंडीशनर, ऑपरेशन थिएटर एलईडी लाइट और फर्नीचर की खरीद के साथ-साथ छोटे-मोटे नागरिक सुधार शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, इस पहल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) और डीईआईसी भवनों की दीवारों का निर्माण और मरम्मत, साथ ही जिला अस्पताल, अनकापल्ली के भीतर एक सीसी अप्रोच रोड का निर्माण शामिल होगा।
एनटीपीसी की ओर से, एनटीपीसी सिम्हाद्रि के अधिकारियों ने जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हुए, अनकापल्ली में अस्पताल सेवाओं के जिला समन्वयक, श्रीनिवास के साथ समझौता ज्ञापन दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। यह पहल स्थायी सीएसआर हस्तक्षेपों के माध्यम से समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवा पहुँच और बुनियादी ढाँचे में सुधार के लिए एनटीपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
