बीजपुर,। एनटीपीसी रिहंद की पहल जनजातीय उत्सव 3.0 का आयोजन नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 06 से 08 फरवरी तक किया जा रहा है।
“विकसित जनजाति, विकसित भारत” की मूल मान्यता को ध्यान में रखते हुए जनजातीय उत्सव 3.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बल प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय संस्कृति की कलाएं, रीति- रिवाज व परम्पराएँ जो देश की सांस्कृतिक धरोहर है, इसी के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान के लिए किया जा रहा है ।

“जनजातीय उत्सव 3.0” एनटीपीसी रिहंद, के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत, लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, उत्तर प्रदेश के सहयोग से दिनांक 6 से 8 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है जोकि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के उद्देश्य को भी प्रगति प्रदान करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लोक नृत्य-संगीत आदि प्रस्तुत किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।