बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद ने अपनी कार्य कुशलता और दक्षता का परिचय देते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के लब्धप्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार की कोटि में उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई का पुरस्कार प्राप्त किया है । यह पुरस्कार दिनांक 16-18 सितंबर 2025 तक भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा हैदराबाद में आयोजित 26वें राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान प्रदान किया गया । एनटीपीसी रिहंद की तरफ से यह पुरस्कार धनंजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) और अनिल बिष्ट, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) ने ग्रहण किया ।
अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) ने परियोजना की इस उपलब्धि पर पूरी रिहंद टीम को बधाई देते हुए कहा कि रिहंद की यह उपलब्धि स्थायित्व, नवाचार और प्रचालन उत्कृष्टता के प्रति स्टेशन की नेतृत्व प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले एक साल में, रिहंद टीम ने ऊर्जा खपत को कम करने और प्रचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख पहलों को लागू किया है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
