करीमनगर। एनटीपीसी रामागुंडम ने अपने प्रमुख सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण मिशन (GEM)-2025 की शुरुआत की। 28 दिवसीय इस आवासीय कार्यशाला का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक चंदन कुमार सामंत ने किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास के गांवों की सरकारी स्कूलों की लड़कियों को शिक्षा और कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना है।
श्रीमती राखी सामंता, डीएमएस की अध्यक्षा, अपनी टीम के साथ प्रतिभागियों को एक ऐसा पोषण वातावरण प्रदान करती हैं जो घर की गर्मजोशी और देखभाल का अनुभव कराता है। पौष्टिक भोजन, स्वच्छता, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ और भावनात्मक समर्थन इसकी विशेषताएं हैं।120 चयनित छात्राओं के लिए डिजाइन किया गया पाठ्यक्रम शैक्षणिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास पर केंद्रित है।

इसमें शामिल हैं:शैक्षणिक सहायता: अंग्रेजी/हिंदी व्याकरण, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर साक्षरताकौशल विकास: जीवन कौशल, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास रचनात्मकता: नृत्य, नाटक, कला आत्मरक्षा: कराटे प्रशिक्षण स्वास्थ्य जागरूकता: मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, अग्नि और नेत्र सुरक्षा, ‘गुड टच, बैड टच’ जैसे सत्र प्रेरक सत्र और मार्गदर्शन एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा प्रेरक वार्ताएं, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन, और डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य से जुड़े सत्र भी शामिल हैं। 22 मई को आयोजित ‘गुड टच, बैड टच’ विषय पर सत्र ने प्रतिभागियों को व्यक्तिगत सुरक्षा की जानकारी दी।योग से दिन की शुरुआत, रचनात्मक गतिविधियाँ और स्वास्थ्य-केन्द्रित दिनचर्या इस कार्यक्रम को विशिष्ट बनाती हैं। प्रतिभागी सुहाना तब्बसुम ने कहा, “इन सत्रों ने जीवन के उन पहलुओं से मुझे परिचित कराया जिनसे मैं पहले अनजान थी। यह अनुभव मेरे जीवन को दिशा देगा।”एनटीपीसी रामागुंडम का GEM-2025 सिर्फ एक कार्यशाला नहीं, बल्कि नेतृत्व, आत्मविश्वास और जागरूकता की ओर बढ़ता एक सार्थक प्रयास है, जो बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
