करीमनगर। एनटीपीसी रामागुंडम को हैदराबाद के हाईटेक्स में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित सीआईआई उत्कृष्ट ऊर्जा दक्षता संयंत्र पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। एनटीपीसी रामागुंडम को यह पुरस्कार पांचवी बार जीतने का गौरव प्राप्त हुआ , जो ऊर्जा दक्षता, पर्यावरण संरक्षण और परिचालन विश्वसनीयता में इसके निरंतर नेतृत्व को रेखांकित करता है। संयंत्र की ओर से यह पुरस्कार एम. वामसी कृष्णा, जी. सतीश और सचिन बायवार ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (एचओपी) चंदन कुमार सामंता ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और नवीन व सतत प्रथाओं को अपनाने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनटीपीसी रामागुंडम भविष्य में भी ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता रहेगा और हरित भविष्य की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
