एनटीपीसी रामागुंडम और तेलंगाना में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत,स्वच्छता के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता

रामागुंडम — एनटीपीसी रामागुंडम और तेलंगाना ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 मई से 31 मई 2025 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ किया। इस पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रतिभागियों ने हिंदी और अंग्रेजी में स्वच्छता की शपथ ली और तत्पश्चात सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से मुख्य द्वार तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका नेतृत्व कार्यकारी निदेशक(आरएंडटी)चंदन कुमार सामंत ने किया।

अपने संबोधन में सामंत ने स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वच्छता को किसी खास पखवाड़े तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए; हर दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाना चाहिए।”

इस अवसर पर डीएमएस की अध्यक्ष राखी सामंत,जीएम (संचालन)के.सी. सिंघा रॉय, सेंट्रल एनबीसी सदस्य बाबर सलीम पाशा,वरिष्ठ डीएमएस सदस्य रूपा सिंघा रॉय सहित यूनियन और एसोसिएशन प्रतिनिधि,एनटीपीसी कर्मचारी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

एनटीपीसी रामागुंडम स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपने समस्त परिचालन क्षेत्रों में जागरूकता और सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *