चमोली, एनटीपीसी द्वारा अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के तहत आज जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर को 30 लाख रुपये मूल्य की अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस प्रदान की गई। इस एम्बुलेंस का शुभारंभ चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में किया गया।
इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अनेक अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरण लगाए गए हैं, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएंगे। पहाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, यह एम्बुलेंस गंभीर रूप से बीमार एवं घायल मरीजों के त्वरित उपचार में अहम भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, एनटीपीसी के AGM (मानव संसाधन) राजेश बोईपाईं, DGM (R&R)
डी.एस. गर्ब्याल तथा कार्यपालक तुषार पटले उपस्थित रहे।
एनटीपीसी की यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जिला प्रशासन एवं चिकित्सालय के अधिकारियों ने एनटीपीसी के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
