NTPC पकरी बरवाडीह द्वारा परियोजना प्रभावित गाँवों के छात्रों के लिए IIT-JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग की सुविधा

NTPC पकरी बरवाडीह द्वारा परियोजना प्रभावित गाँवों के छात्रों के लिए IIT-JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग की सुविधा

हजारीबाग।NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल के तहत परियोजना प्रभावित गाँवों के मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त IIT-JEE एवं NEET कोचिंग कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित करियर विकल्पों की दिशा में सक्षम बनाना है।

प्रथम चरण में इस कार्यक्रम का लाभ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण वे छात्र ले सकेंगे जो NTPC पकरी बरवाडीह की परियोजना से प्रभावित गाँवों के निवासी हैं। तत्पश्चात सीट रिक्त होने की स्थिति में परियोजना प्रभावित गाँवों के अलावा समीपवर्ती गाँवों के छात्रों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।

इस विशेष पहल की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि IIT-JEE की कोचिंग IIT से शिक्षित अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी, जबकि NEET की तैयारी मेडिकल विशेषज्ञ शिक्षकों की देखरेख में करवाई जाएगी। यह प्रशिक्षण NTPC पकरी बरवाडीह द्वारा संचालित ‘माइनिंग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र’, ढेंगा में आयोजित होगा, जहाँ गुणवत्तापूर्ण कक्षा-कक्ष और पठन-पाठन की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

बड़कागांव एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण छात्रों को अब तक दूरदराज़ के शहरों का रुख करना पड़ता था। इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, NTPC प्रबंधन ने यह महत्वाकांक्षी योजना जल्द आरंभ करने का निर्णय लिया है ताकि स्थानीय छात्र बिना अपने घर-परिवार से दूर हुए भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि NTPC की सामाजिक प्रतिबद्धता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है। इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्र पकरी बरवाडीह के CSR विभाग में अपना आवेदन दे सकते हैं साथ ही अन्य जानकारी के लिए कमला राम रजक (सीनियर मैनेजर, CSR) से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *