पटना। एनटीपीसी बाढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को एकता दौड़ एवं वॉकथॉन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टाउनशिप परिसर से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हितधारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (बाढ़) ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता की शपथ दिलाई। एकता दौड़ एवं वॉकथॉन के माध्यम से राष्ट्र की एकता और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के निर्माण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक के अलावा श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सुरजीत बहादुर सिंह, महाप्रबंधक (परियोजना), अजीत कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम), अरुण कुमार सिंह, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन), श्रीमती कविता राव, अध्यक्षा (मंदाकिनी क्लब ), प्रशांत कुमार सामल, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), मयंक भाटे, उप-समादेष्टा, सीआईएसएफ, विभागाध्यक्षगण तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
