चतरा। एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने टंडवा में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इस योजना के तहत कर्मचारी भवन के पास स्थित 60,000 लीटर क्षमता वाले जल टैंक को गरही नदी के पास पंप हाउस से पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस कार्य का क्रियान्वयन सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), चतरा द्वारा किया जाएगा, जिसकी कुल लागत ₹17,98,379/- होगी। इस पूरी लागत को एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा वहन करेगा, जो इसकी सामुदायिक विकास पहलों का हिस्सा है।
एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा ₹17,98,379/- की राशि का चेक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया। इस अवसर पर टंडवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और एनटीपीसी प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद टंडवा और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को जल संकट से राहत मिलेगी, जिससे एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा की समाज कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और अधिक मजबूत होगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।