चतरा।एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए परियोजना क्षेत्र एवं प्रभावित गांवों में 10,000 पौधों के रोपण अभियान की शुरुआत की है। लगभग 5.7 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस हरित पहल का शुभारंभ श्री मुकेश कुमार जिला वन पदाधिकारी, चतरा एवं एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नीरज रॉय, अपर महाप्रबंधक (ऐश यूटिलाइजेशन) गुरुदास मिश्रा तथा नैपारम पंचायत के मुखिया महेश मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रभावित गांवों से आए प्रतिनिधियों और समुदाय के लोगों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए इस अभियान को सामुदायिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनाया।
एनटीपीसी की इस पहल से टंडवा क्षेत्र में हरित आवरण बढ़ेगा और यह जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौती से निपटने में सहायक सिद्ध होगी। पौधारोपण न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार करेगा, बल्कि मिट्टी के कटाव को रोकने, जैव विविधता को प्रोत्साहन देने और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने में भी योगदान देगा।
इस अभियान से स्थानीय समुदाय को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। पौधे वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाकर स्वास्थ्य में सुधार लाएंगे और लोगों को स्वच्छ वायु उपलब्ध कराएंगे।
एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा की यह पहल कंपनी की पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह प्रयास न केवल क्षेत्र की हरियाली को बढ़ाएगा बल्कि स्थानीय समुदाय के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
