एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने शहीद स्मारक के नवीनीकरण हेतु प्रदान की ₹15.11 लाख की सहायता

हजारीबाग | सामुदायिक विकास एवं विरासत संरक्षण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को निभाते हुए, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पाकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (PB-CMP) ने हजारीबाग स्थित शहीद स्मारक के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए ₹15,11,137 की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह योगदान कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत किया गया।

इस गौरवपूर्ण पहल के तहत PB-CMP के परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने उपायुक्त हजारीबाग शशि प्रकाश सिंह को ₹7,55,168 की अंतिम किश्त का चेक सौंपा। यह प्रयास PB-CMP और जिला प्रशासन, हजारीबाग के साझा सहयोग का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

एनटीपीसी की यह पहल शहीदों के अमर बलिदान को श्रद्धांजलि देने की एक सराहनीय दिशा में उठाया गया कदम है। यह न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों के गौरवशाली इतिहास को संजोएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

नवीनीकृत शहीद स्मारक, हजारीबाग की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने में मील का पत्थर साबित होगा तथा क्षेत्रीय सामाजिक विकास में एनटीपीसी की सक्रिय सहभागिता को भी प्रतिबिंबित करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *